चीन के बहकावे में आकर अब नेपाल के कम्युनिस्ट प्रधानमंत्री ओली भी आसुरी विस्तारवाद का पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं । भारत-नेपाल में मनमुटाव उत्पन्न करने के इच्छुक ओली को अब नेपाल की जनता को ही घर का रास्ता दिखाना चाहिए !
पश्चिम चंपारण (बिहार) – नेपाल ने बिहार के पश्चिम चंपारण जनपद में स्थित ‘सीतामाता गुफा’ के नाम से पहचाने जानेवाले क्षेत्र पर दावा किया है । नेपाल के कुछ असामाजिक तत्वों ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सीतामाता गुफा क्षेत्र में लगाया हुआ पत्थर का खंभा क्रमांक ४३६ उखाड दिया है । कुछ स्थानीय नागरिकों से प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली है । इसके पश्चात सेना के अधिकारी इस घटनास्थल पर पहुंचे । नेपाल सरकार के अनुसार ‘सीतामाता ने इस गुफा में कुछ दिन निवास किया था उसके पश्चात यहीं से वे वाल्मीकि आश्रम में गई थीं ।’ अभी तक इस स्थान पर दोनों देशों के नागरिक पूजा-अर्चना करते थे ।