जिनेवा – विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने चेतावनी दी है कि कोरोना संक्रमण अभी भी लोगों के प्रथम क्रमांक का शत्रु बना हुआ है । देशों ने यदि स्वास्थ्य से संबंधित मूलभूत नियमों का पालन नहीं किया, तो कोरोना महामारी गंभीर और अति गंभीर रूप धारण करेगी ।
"Too many countries are headed in the wrong direction, the virus remains public enemy number one…If basics are not followed, the only way this pandemic is going to go, it is going to get worse and worse and worse"https://t.co/WPJxSqHtLU
— Economic Times (@EconomicTimes) July 13, 2020
विद्यालय प्रारंभ करने में शीघ्रता न करने का विश्व स्वास्थ्य संगठन का परामर्श
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपातकालीन विभाग के प्रमुख माइक रायन ने सभी देशों को परामर्श दिया है कि विद्यालय प्रारंभ करने में शीघ्रता न की जाए । कोरोना महामारी का प्रभाव न्यून होने पर सुरक्षित रूप से विद्यालय प्रारंभ किए जाएं । तब तक विद्यालय प्रारंभ करने से संबंधित सूत्र पर राजनीति न हो, ऐसी अपेक्षा भी उन्होंने व्यक्त की । कुछ देश कोरोना के कारण वर्तमान में बंद विद्यालय और महाविद्यालय पुनः प्रारंभ करने का प्रयत्न कर रहे हैं । इस पृष्ठभूमि पर रायन ने यह परामर्श दिया है ।
WHO warns against using school reopenings as 'political football' in coronavirus debate https://t.co/iCXijQTcAU
— CNBC (@CNBC) July 13, 2020