मुलभूत नियमों का पालन नहीं किया, तो कोरोना गंभीर और अति गंभीर रूप धारण करेगा ! विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन

   

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसस

जिनेवा – विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने चेतावनी दी है कि कोरोना संक्रमण अभी भी लोगों के प्रथम क्रमांक का शत्रु बना हुआ है । देशों ने यदि स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित मूलभूत नियमों का पालन नहीं किया, तो कोरोना महामारी गंभीर और अति गंभीर रूप धारण करेगी ।

विद्यालय प्रारंभ करने में शीघ्रता न करने का विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का परामर्श

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के आपातकालीन विभाग के प्रमुख माइक रायन ने सभी देशों को परामर्श दिया है कि विद्यालय प्रारंभ करने में शीघ्रता न की जाए । कोरोना महामारी का प्रभाव न्‍यून होने पर सुरक्षित रूप से विद्यालय प्रारंभ किए जाएं । तब तक विद्यालय प्रारंभ करने से संबंधित सूत्र पर राजनीति न हो, ऐसी अपेक्षा भी उन्‍होंने व्‍यक्‍त की । कुछ देश कोरोना के कारण वर्तमान में बंद विद्यालय और महाविद्यालय पुनः प्रारंभ करने का प्रयत्न कर रहे हैं । इस पृष्‍ठभूमि पर रायन ने यह परामर्श दिया है ।