भारत में जनसंख्‍या नियंत्रण कानून तुरंत लागू करने की मांग को लेकर हुआ ट्रेंड ‘#PopulationControlLaw’

मुंबई – ११ जुलाई को विश्‍व जनसंख्‍या दिवस है । उस पृष्‍ठभूमि पर ९ जुलाई को टि्‌वटर पर ‘#PopulationControlLaw’ और ‘#जनसंख्‍या_नियंत्रण_अध्‍यादेश’ ऐसे २ ‘हैशटैग ट्रेंड’ हुए थे । इसमें ट्‍वीट करनेवालों ने भारत सरकार से बडी संख्‍या में मांग की है कि जनसंख्‍या की नीति का प्रस्‍ताव पारित कर उसके आधार पर कठोर और प्रभावी जनसंख्‍या नियंत्रण कानून बनाया जाए । यह कानून सभी धर्म के लोगों के लिए लागू किया जाए, ऐसी भी मांग की गई है । ‘#PopulationControlLaw’ ट्रेंड कुछ अवधि में ही तीसरे तथा ‘#जनसंख्‍या_नियंत्रण_अध्‍यादेश’ ट्रेंड दूसरे क्रमांक पर पहुंच गया है ।
जनसंख्‍या बढने से स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा एवं अन्‍य आवश्‍यक संसाधनों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है । यदि ऐसे ही गति से जनसंख्‍या बढती रही तो देश की स्‍थिति और विकट हो सकती है ।
(www.hindujagruti.org)