द्वारका में भगवान श्रीकृष्णजी के द्वारकाधीश मंदिर के शिखरपर लगे ध्वज का डंडा टूटने से स्थानीय लोगों में संकट आने का भय

द्वारका (गुजरात) – गुजरात में कुछ दिन पूर्व द्वारका में भगवान श्रीकृष्णजी के द्वारकाधीश मंदिर के शिखरपर लगे ध्वज का डंडा टूट जाने की घटना हुई । यहां निरंतर ३ दिन से मुसलाधार वर्षा के कारण इस डंडे के टूटने की बात बताई जा रही है । इसे एक अशुभ संकेत माना जा रहा है । इससे स्थानीय लोगों में ‘अब कुछ तो अनिष्ट घटना हो सकती है’, यह भय उत्पन्न हुआ है । इस मंदिर के पुरोहित मुकुंद गुगडी ने बताया कि ‘ध्वज स्तंभ का टूटना राज्य अथवा राज्य के सत्ताधारी व्यक्तिपर आनेवाले संभावित संकट का संकेत हो सकता है । वर्ष १९९८ में ध्वज स्तंभ टूटने से गुजरात के कांडला बंदरगाहपर विनाशकारी चक्रवात आया था ।’