नेपाल ने सीतामढी (बिहार) की सीमापर भारत की ओर से किए जा रहे सडक निर्माण के कार्य को रोका 

सीतामढी (बिहार) – यहां की भारत-नेपाल सीमापर भारत की सीमा में भारत की ओर से बनाई जा रही सडक निर्माण के कार्य को नेपाल पुलिस की ओर से रोका गया । यह सडक राष्ट्रीय महामार्ग से संबंधित है; इसलिए स्थानीय भारतीय नागरिकों की ओर से इसके प्रति क्षोभ व्यक्त किया जा रहा है । यह सडक विगत अनेक वर्षों से दयनीय स्थिति में थी; इसलिए उसका पुनर्निर्माण किया जा रहा था । इस घटना के संबंध में सशस्त्र बल के अधिकारी कमांडेंट नवीन कुमार ने बताया कि ‘इस संदर्भ में नेपाल के अधिकारियों के साथ चर्चा कर इस समस्या का समाधान किया जाएगा ।’

नेपाल ने जिस स्थानपर इस सडक का काम रोका है, वह भारत की ही भूमि है; परंतु नेपाल पुलिस विभाग ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह ‘नो मैन्स लैंड’ है । ‘नो मैन्स लैंड’ दोनों देश की सीमा के मध्य का भाग होता है, जिसपर कोई भी देश अपना दावा नहीं कर सकता और वहां दोनों देश की सेनाएं गश्त भी नहीं लगा सकती ।