गांधी परिवार की ३ संस्थाओं की जांच होगी : केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा समिति स्थापित

चीन से करोडों रुपए लेने का प्रकरण

नई देहली – ‘राजीव गांधी फाउंडेशन’ ने वर्ष २००५-०६ में देहली स्थित चीनी दूतावास से करोडों रुपए स्वीकार करने के प्रकरण में इस फाउंडेशन सहित ‘राजीव गांधी चेरिटेबल ट्रस्ट’ और ‘इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट’ इन तीनों संस्थाओं की पूछताछ करने के आदेश दिए हैं । केंद्रीय गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है । इसके लिए गृह मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय के विशेष संचालक की अध्यक्षता में जांच समिति भी स्थापित की है । इन तीनों संस्थाओं पर पी.एम.एल.ए. कानून, आयकर कानून और एफ.सी.आर.ए. कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है ।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ‘राजीव गांधी फाउंडेशन’ की प्रमुख हैं तथा भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, भूतपूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम और प्रियंका वाड्रा उक्त फाउंडेशन के पदाधिकारी हैं ।