लातेहार (झारखंड) में भाजपा के नेता की हत्या के विरोध में सैकडों लोगों का धरना आंदोलन

झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार के राज्य में कानून और व्यवस्था भंग ! भाजपा के नेता की हत्या पर विरोधी पक्ष भी मौन है । किसी आधुनिकतावादी अथवा अल्पसंख्यक व्यक्ति की हत्या हुई होती, तो देशभर में उसका विरोध हो जाता !

जयवर्धन सिंह

लातेहार (झारखंड) – यहां ५ जुलाई को भाजपा के जिला महामंत्री जयवर्धन सिंह (आयु ५० वर्ष) की अज्ञातों द्वारा गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी । इस हत्या के विरोध में ७ जुलाई को बरवाडीह बाजार में सैकडों की संख्या में लोगों ने मोर्चा निकला । तत्पश्‍चात पुलिस थाने के सामने धरना आंदोलन किया गया । इस समय ‘सिंह के हत्यारों को तत्काल बंदी बनाएं’, ‘इस हत्या की जांच केंद्रीय अन्वेषण विभाग द्वारा कराई जाए’, ‘सिंह के परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए’ आदि मांगे की गईं । इस समय पुलिस प्रशासन द्वारा आश्‍वासन देने के उपरांत धरना आंदोलन समाप्त किया गया ।