कुवैत में कार्यरत ८ लाख भारतीय लोगों को कुवैत छोडने की संभावना

कहां रोजगार के लिए वैधरूप से अपने देश में आनेवाले विदेशी लोगों को भी देश से बाहर निकालनेवाला कुवैत, तो कहां करोडों बांग्लादेशी, रोहिंग्याओं के अवैधरूप से घुसपैट करने के पश्‍चात भी विगत अनेक दशकों से उनके विरुद्ध कठोर कदम न उठानेवाला भारत !

कुवैत सिटी (कुवैत) – कुवैत की संसद में विदेशी श्रमिकों से संबंधित अप्रवासी कोटा विधेयक को पारित किया है । यदि इस विधेयक का कानून में रूपांतरण हो जाता है, तो कुवैत में कार्यरत ८ लाख भारतीय श्रमिकों को कुवैत छोडना पडेगा । यहां भारतीय लोगों के पश्‍चात इजिप्ट के नागरिकों की संख्या सर्वाधिक है । इस विधेयक के अनुसार ‘कुवैत में भारतीय लोगों की संख्या १५ प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए ।’

कुवैत की जनसंख्या ४३ लाख है, जिसमें विदेशी श्रमिकों की संख्या अधिक है । इसके कारण कुवैती नागरिक अपने ही देश में अल्पसंख्य बनते जा रहे हैं; इसलिए यह विधेयक विदेशी श्रमिकोंपर निर्भर रहने की आदत कम करने हेतु चल रहे प्रयास हैं, ऐसा बताया गया है ।