भारत ने बनाया कोरोना पर स्वदेशी टीका : १५ अगस्त को उपलब्ध होगा

नई देहली – भारत ने कोरोना पर ‘कोवैक्सीन’ नामक स्वदेशी टीका बनाया है तथा वह १५ अगस्त को उपलब्ध होनेवाला है । यह टीका भाग्यनगर के ‘भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड’ (बीबीआईएल) नामक ‘फार्मास्युटिकल कंपनी’ ने बनाया है । बताया जा रहा है कि ‘भारत बायोटेक’ और ‘भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद’ (आयसीएमआर) संयुक्त रूप से यह टीका बाजार में लानेवाले हैं । इस टीके का प्रयोग मनुष्य पर करने की अनुमति हाल ही में मिली है । इस टीके का प्रयोग मनुष्य पर ७ जुलाई को किया जानेवाला है । यदि यह प्रयोग सफल हो गया, तो १५ अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिन पर यह टीका उपलब्ध करवाया जाएगा ।

‘भारत बायोटेक’ को टीका बनाने का दीर्घकालीन अनुभव

‘भारत बायोटेक’ को टीका बनाने का दीर्घकालीन अनुभव है । इस प्रतिष्ठान ने अभी तक पोलियो, रेबीज, रोटावाइरस, जापानी इन्सेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया और जीका वाइरस पर टीका बनाया है ।