(कहते हैं) ‘जब आपसी संवाद चल रहा हो, तो किसी भी पक्ष को तनाव बढानेवाला कदम नहीं उठाना चाहिए !’ – प्रधानमंत्री मोदी की लेह यात्रापर चीन की प्रतिक्रिया

स्वयं ही तनाव उत्पन्न करना और किसी ने उसका उत्तर दिया, तो उसपर ‘ये तनाव उत्पन्न कर रहे हैं’, यह आरोप लगाना ही चीन की नीति है, इसलिए भारत चीन के इस वक्तव्य को कोई महत्व ना दे !

बीजिंग (चीन) – चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लेह यात्रापर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत एवं चीन के मध्य आपसी संवाद चल रहा है, सैन्य तथा साथ ही राजनीतिक चर्चा के माध्यम से लद्दाख की सीमापर उत्पन्न तनाव को कम करने के प्रयास चल रहे हैं । ऐसे समय में किसी भी पक्ष को इस प्रदेश में तनाव बढाने का कदम नहीं उठाना चाहिए ।