बलात्कारी बिशप मुलक्कल न्यायालय में १३ बार तक अनुपस्थित रहने के कारण न्यायालय की और से गिरफ्तार करने की चेतावनी

१३ बार तक अनुपस्थित रहने पर मुलक्कल को अभी तक गिरफ्तार कर लेना चाहिए था, ऐसा ही जनता को लगता है !


कोची (केरल) – पंजाब स्थित जालंधर के भूतपूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर स्थानीय न्यायालय में ४४ वर्षीय नन पर बलात्कार करने के आरोप में अभियोग चल रहा है । इस अभियोग में पिछले १३ बार तक (१३ तारीखों तक) अनुपस्थित रहने के कारण न्यायालय संतप्त हो गया तथा १३ जुलाई को मुलक्कल न्यायालय उपस्थित नहीं हुआ, तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा, ऐसी चेतावनी भी दी है । वर्तमान में मुलक्कल जमानत पर है । केरल सरकार ने न्यायालय में निवेदन दिया है कि ‘मुलक्कल के विरोध में पर्याप्त प्रमाण हैं ।’

अभियोग निरस्त करने की मांग उच्च न्यायालय ने अस्वीकार की

फ्रैंको मुलक्कल ने केरल उच्च न्यायालय में एक याचिका प्रविष्ट कर उस पर लगाया गया बलात्कार का आरोप निरस्त करने की मांग की थी; परंतु उच्च न्यायालय ने यह याचिका अस्वीकार कर दी है ।