- भाजपा शासित हरियाणा में महंत की हत्या होना चिंता का विषय !
- देशभर में साधु-संत एवं हिन्दुत्वनिष्ठों की हो रही हत्याओं को रोकने हेतु केंद्र सरकार को साधु-संतों की रक्षा के लिए विशेष तंत्र बनाना आवश्यक !
कैथल (हरियाणा) – यहां २४ जून को २६ वर्षीय महंत रामभज दास की निर्मम हत्या की जाने की घटना सामने आई है । कुछ आक्रमणकारियों ने उनके साथ अमानवीय रूप से मारपीट की और उन्हें कलायत के खरकपांडवा गांव के खेत में फेंक दिया । गंभीररूप से घायल महंतजी को चिकित्सालय में भर्ती किया गया, परंतु चिकित्सा के समय उनकी मृत्यु हो गई । महंत रामभज दास ‘षड्दर्शन साधु समाज हरियाणा’ के उपाध्यक्ष तथा कैथल के सांघन गांव में स्थित प्राचीन श्रृंगी ऋषि आश्रम के महंत थे । उन्होंने एम.ए. तक की शिक्षा ग्रहण की थी ।
महंत रामभजजी ने अपनी मृत्यु से पूर्व पुलिस प्रशासन को दी गई जानकारी के अनुसार छविदास नाम के व्यक्ति ने उनपर आक्रमण किया, जिसमें बेलरखां गांव के कुलदीप एवं नेहरा नाम के व्यक्तियों ने उसकी सहायता की । यह दोनों महंतजी को आश्रम से बाहर ले गए थे । पुलिस प्रशासन ने इन तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी प्रविष्ट की है ।