इस्लामाबाद में बनाया जा रहा है पहला हिन्दू मंदिर

पाक सरकार देगी १० करोड रुपए

हिन्दुओं के सहस्रों मंदिरों को तोडकर एक मंदिर के निर्माण के लिए निधि देने का आश्‍वासन देना, यह पाक सरकार का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘हम हिन्दुओं के लिए कुछ कर रहे हैं’, यह दिखाने का नाटक है । हिन्दुओं के सहस्रों मंदिरों को तोडना तथा हिन्दुओं को अत्यधिक प्रताडित किए जाने के संबंध में पाक द्वारा विश्व को उत्तर देना चाहिए !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – यहां पहले हिन्दू मंदिर के निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है । इस मंदिर के लिए इमरान खान सरकार १० करोड रुपए देनेवाली है । यहां के ‘एच-९’ क्षेत्र में २० सहस्र वर्गफुट भूमि पर यह मंदिर बनाया जानेवाला है । संसदीय सचिव लाल चंद माल्ही ने इस मंदिर का शिलान्यास किया है । इस्लामाबाद हिन्दू पंचायत ने मंदिर का नाम ‘श्रीकृष्ण मंदिर’ रखा है ।

इस अवसर पर माल्ही ने कहा कि, ‘इस्लामाबाद और उसके पडोस के क्षेत्र में वर्ष १९४७ से पूर्व अनेक मंदिर थे । अब उनका उपयोग नहीं किया जाता । विगत २० वर्षों से इस्लामाबाद में हिन्दुओं की जनसंख्या बढ रही है । इसलिए यहां मंदिर की आवश्यकता निर्माण हो गई है ।’