मंदिर सरकारीकरण के विरुद्ध चारधाम में ठंड के मौसम में अर्धनग्न स्थिति में आंदोलन करने की पुजारियों की चेतावनी

उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा चारधाम सहित ५१ मंदिरों का सरकारीकरण किए जाने का प्रकरण

देहरादून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा चारधाम और अन्य ४७ मंदिरों का सरकारीकरण किए जाने के विरोध में यहां के पुरोहितों ने ठंड में अर्धनग्न स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी दी है । देवभूमि तीर्थपुरोहित चारधाम महापंचायत के प्रवक्ता ब्रिजेश ने यह चेतावनी देते हुए कहा, ‘यदि भाजपा सरकार हमारे मांगों की उपेक्षा करती हो, तो हम बहुत शीघ्र इस प्रकार से विरोध करेंगे ।’ पिछले वर्ष ‘चारधाम मंदिर बोर्ड’ विधेयक पारित होने के कारण चारधाम और अन्य ४७ मंदिरों से (कुल ५१) संबंधित पुजारियों ने राज्य सरकार की निंदा की है ।

१. पुजारियों के मत के अनुसार ‘वैष्णोदेवी देवस्थान बोर्ड एवं तिरुपति बालाजी देवस्थान बोर्ड के आधारपर राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के कारण पुरोहित अपने पारंपरिक अधिकारों से वंचित रहेंगे और मंदिरपर अपना नियंत्रण गंवा बैठेंगे ।’

२. पिछले वर्ष उत्तराखंड के पुजारी संगठनों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर भाजपा सरकार द्वारा चारधाम के व्यवस्थापन के संदर्भ में बनाए गए नए कानून में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था ।