आंध्र प्रदेश में २० लाख रुपए मूल्य का २६ सहस्र किलो गौमांस नियंत्रण में लिया

बजरंग दल द्वारा दी गई जानकारी के आधारपर की गई कार्यवाई

बजरंग दल को जो जानकारी मिलती है, वह जानकारी सभी तंत्र एवं सुविधाओं से सुसज्जित पुलिस विभाग को क्यों नहीं मिलती ? अथवा पुलिसकर्मी गौमांस तस्करी की जानबूझकर अनदेखी करते हैं ?

श्रीकाकुलम् (आंध्र प्रदेश) – आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमा के निकट श्रीकाकुलम् के पुरुषोत्तमपुरम् परीक्षण नाकेपर २१ जून को आंध्र प्रदेश पुलिस विभाग ने अनुमानित २६ सहस्र किलो गौमांस को नियंत्रण में ले लिया । नियंत्रण में किए गए गौमांस का मूल्य २० लाख रुपए है । उसे छोटे पैकेटों में व्यवस्थितरूप से भरा गया था । इस प्रकरण में फ्रान्सिस एवं गणपति शेखर इन वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया है । ओडिशा के बेरहमपुर के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से इस तस्करी की पूर्वसूचना मिली थी ।