वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की घोषणा के अनुसार अंततः ‘एच् १ बी’ एवं ‘एच्-४’ ये दोनो वीजा इस वर्ष के अंत तक निरस्त कर दिए गए हैं । इसके कारण नए सिरे से अमेरिका में नौकरी करने के इच्छुक विदेशी नागरिक इस निर्णय से प्रभावित होंगे ।
(सौजन्य : The Times of India)
उसमें भारतीय भी अंतर्भूत हैं । अमेरिका के सूचना प्रौद्योगिकी प्रतिष्ठानों में भारत और चीन के सहस्रों कर्मचारियों को नौकरियां मिलती हैं । विशेषरूप से भारतीय कर्मचारियों की अधिक मांग होती है । कोरोना संकट के कारण इससे पूर्व ही एच् १ बी वीजाधारकों को अपनी नौकरियां गंवानी पडी है । इसके कारण अनेक भारतीय अमेरिका से स्वदेश लौटे हैं ।