विस्थापित कश्मीरी हिन्दुओं को न्याय दिलाने हेतु धर्मप्रेमियों द्वारा ट्वीटरपर चलाया जा रहा ‘ट्रेंड’ अकस्मात बंद !

हिन्दूद्वेषी ट्वीटर द्वारा ‘#KashmiriHinduLivesMatter’ हैशटैग को दबाने का प्रयास

ट्वीटर को #BlackLivesMatter चलता है; परंतु #KashmiriHinduLivesMatter नहीं चलता, इसे ध्यान में रखें !

मुंबई – २० जून को अंतरराष्ट्रीय विस्थापित दिवस के उपलक्ष्य में २१ जून को विस्थापित कश्मीरी हिन्दुओं को न्याय दिलाने हेतु धर्मप्रेमियों ने #KashmiriHinduLivesMatter हैशटैग (एक ही विषयपर ट्वीटरपर चलाई जानेवाली चर्चा) ट्रेंड किया गया था । यह १० सहस्र से भी अधिक ट्वीट्स के साथ पहले २० स्थानों में था; परंतु उसके पश्‍चात उसपर क्लिक करनेपर ‘No Results for #KashmiriHinduLivesMatter’ संदेश दिखाई देने लगा । इसके कारण इस हैशटैग चलानेवालों के सामने यह प्रश्‍न आया कि क्या ‘ट्वीटर ने हिन्दुओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया है ?’ हिन्दुत्वनिष्ठों का कहना है कि ट्वीटर ने जानबूझकर इस हैशटैग को दबाया है ।

दूसरी ओर ट्वीटरपर ‘#BlackLivesMatter’ (कृष्णवर्णी लोगोंपर किए जानेवाले अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठाने हेतु ट्वीटरपर कराई गई चर्चा) हैशटैग और उसपर किए गए सभी ट्वीट्स दिखाई दे रहे हैं; परंतु हिन्दुओं को न्याय दिलाने के लिए चलाए जा रहे हैशटैग को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । (ट्विटर के निर्माता जैक डोरसी तथा उनका ट्विटर का दल रंगभेद से पीडित समाज को समर्थन देने के लिए सक्रिय होते हैं; परंतु उन्हें पीडित कश्मीरी हिन्दुओं की पीडा दिखाई नहीं देती । स्वयं के मंचपर हिन्दुओं की समस्याओं को दबानेवाला ट्वीटर स्वयं वामपंथी विचारधारा का समर्थक है । अब हिन्दुओं को ऐसे हिन्दूद्वेषी ट्वीटर की निंदा करना ही उचित होगा ! – संपादक)