श्रीनगर – कश्मीर में हुई दो मुठभेडों में ४ आतंकवादियों को मार गिराया गया है । शोपियां के लकीरपुर में हुई मुठभेड में एक आतंकवादी को तथा श्रीनगर के जादिबल में खोज अभियान के समय हुई मुठभेड में ३ आतंकवादियों को मार गिराया गया है ।
कश्मीर में ४ आतंकवादी मारे गए
नूतन लेख
अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से होगी !
उत्तराराखंड में ‘लवजिहाद’ की बढती घटनाओं के पीछे केरल का संबंध !
रायगढ (छत्तीसगढ) में दानिश ने हिन्दू प्रेयसी का गर्भपात (एबोर्शन) करने को बाध्य कर हत्या की !
उत्तराखंड में हिन्दू महिला की हत्या करनेवाला नूर हसन नियंत्रण में
२ सहस्र रुपयों के नोट बदलने के लिए नक्सलवादियों की खटपट !
मणिपुर राज्य में हिंसा की सीबीआइ तथा न्यायालयीन जांच होगी ! – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह