कश्मीर में ४ आतंकवादी मारे गए 

श्रीनगर – कश्मीर में हुई दो मुठभेडों में ४ आतंकवादियों को मार गिराया गया है । शोपियां के लकीरपुर में हुई मुठभेड में एक आतंकवादी को तथा श्रीनगर के जादिबल में खोज अभियान के समय हुई मुठभेड में ३ आतंकवादियों को मार गिराया गया है ।