विश्वभर के ८१ देशों में कोरोना की दूसरी लहर आएगी ! – विश्‍व स्वास्थ्य संगठन

वॉशिंगटन (अमेरिका) – विश्वभर के २०० से अधिक देशों में कोरोना का संक्रमण हुआ है । इनमें से अधिकांश देशों में कोरोना की पहली लहर ही कम नहीं हुई है और अब ८१ देशों में दूसरी लहर आने की संभावना उत्पन्न हो गई है, ऐसी चेतावनी विश्‍व स्वास्थ्य संगठन ने दी है । इस संगठन ने यह भी बताया है कि ‘दक्षिण एशिया, मध्य-पूर्व एशिया और अफ्रीकी देशों में परिस्थितियां और अधिक चिंताजनक होनेवाली हैं ।’

(सौजन्य : सीएनबीसी टेलीविजन)

अफ्रीकी देशों में ३ महीनों में एक लाख से अधिक कोरोना पीडित मिले थे; परंतु गत १९ दिनों में यह संख्या दोगुनी हो गई है । दूसरी ओर ३६ देशों में कोरोना से पीडितों की संख्या घटी है, ऐसा विश्‍व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है । विश्वभर के कोरोना पीडितों की संख्या ८९ लाख से अधिक हो गई है । उनमें से ४ लाख ६७ सहस्र लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा ४७ लाख से अधिक लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की है ।