ओडिशा के ‘भारत रक्षा मंच’ की सभा में एकत्रित मांग
वास्तविक रूप से ऐसी मांग की आवश्यकता ही नहीं पडनी चाहिए । सरकार को स्वयं यह कृत्य करना चाहिए, ऐसी राष्ट्रप्रेमियों की अपेक्षा है !
भुवनेश्वर (ओडिशा) – चीन ने भारतीय सैनिकों पर किए आक्रमण का निषेध करने के लिए हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन ‘भारत रक्षा मंच’ ने यहां के स्टेशन चौक में सभा का आयोजन किया था । इसी सभा में पारादीप बंदरगाह में खडी और चीन में लौह खनिज ले जानेवाली २० नौकाओं की फेरियां निरस्त करें, चीन के साथ सभी व्यापारिक व्यवहार समाप्त कर दिए जाएं, ऐसी मांगे की गईं । इस समय चीनी उत्पादनों का बहिष्कार करने का भी आवाहन किया गया । इस सभा में ‘भारत रक्षा मंच’ के राज्य अध्यक्ष डॉ. अशोक आचार्य, अधिवक्ता संघमित्रा राजगुरु और राष्ट्रीय सचिव अनिल धीर ने मार्गदर्शन किया ।