नेपाल ने चंपारण (बिहार) के क्षेत्र पर दावा करते हुए वहां तटबंद का काम रोका

भारत के एक और क्षेत्र पर नेपाल का दावा

नेपाल की ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि’ हो रही है, इसलिए उसने ऐसी दादागिरी करना प्रारंभ कर दी है । नेपाल यह ध्यान रखे कि ऐसी दादागिरी उसका आत्मघात किए बिना नहीं रहेगी !

मोतिहारी में ढाका ब्लॉक की लाल बकैया नदी पर तटबंद का काम

चंपारण (बिहार) – यहां के मोतिहारी के कुछ क्षेत्र पर अब नेपाल ने अपना दावा किया है । नेपाल ने यहां के ढाका ब्लॉक की लाल बकैया नदी पर तटबंद का काम रोक दिया है । उसका कहना है कि, ‘इस तटबंद का कुछ क्षेत्र उसकी सीमा में आता है ।’ नेपाल ने पहली बार ही ऐसा दावा किया है । इसके पश्‍चात चंपारण के जनपदाधिकारी ने इस क्षेत्र का भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण करने की मांग की है । नेपाल के इस दावे के कारण ढाई किलोमीटर लंबाई के इस तटबंद का ४०० मीटर का काम रुक गया है ।