बजरंग दल द्वारा आंदोलन की चेतावनी
ऐसा क्रूर और अमानवीय कृत्य करनेवालों को कठोर से कठोर दंड न दिए जाने के कारण ही अन्य अपराधी ऐसा कृत्य करने का साहस करते हैं । सरकार अब संबंधित व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई करेगी क्या ?
उमरिया (मध्यप्रदेश) – यहां के गिंजरी गांव में एक गौमाता को खाद्यपदार्थ के माध्यम से विस्फोटक खिलाए जाने की घटना सामने आई है । इस प्रकरण में इस गौमाता के मालिक श्री. ओम प्रकाश अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत प्रविष्ट की है । इस प्रकरण में पुलिस ने अज्ञातों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया है । गौमाता को क्रूरता से विस्फोटक खिलाए जाने से उसका जबडा फट गया तथा उसका स्वास्थ्य चिंताजनक है । वर्तमान में उसके लिए कुछ खाना-पीना भी असंभव है ।
(सौजन्य : IBC 24)
इस प्रकरण में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को शीघ्रातिशीघ्र बंदी बनाने की मांग की है तथा वैसा न करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है । बजरंग दल के नेता श्री उपेंद्र सिंह ने कहा कि यदि पुलिस आरोपी को खोजने में असफल रहती है, तो हम आरोपी को खोज निकालेंगे । मूक प्राणियों को खाद्यपदार्थ के माध्यम से विस्फोटक खिलाने की घटनाएं इससे पूर्व केरल और हिमाचल प्रदेश में घटी थीं ।