हरियाणा के मेवात जनपद में मुसलमान बहुसंख्यक गांव में की गई छानबीन में २ सहस्र ५७२ गायों की खालें मिलीं !

हरियाणा में भाजपा की सरकार होते हुए भी इतनी बडी मात्रा में गोहत्या होना हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं है !

मेवात (हरियाणा) – मुसलमान बहुसंख्यक मेवात जनपद के जमालगढ क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने कुछ धर्मांधों के घर और गोदामों से २ सहस्र ५७२ गायों की खालों को अपने नियंत्रण में लिया । पुलिसकर्मियों ने एक टेम्पो भी अपने नियंत्रण में ले लिया । यहां बडी संख्या में गोहत्या होने की जानकारी प्राप्त होने के आधारपर पुलिसकर्मियों ने छानबीन की, तब यह खालें मिलीं । छानबीन से पूर्व ही पुलिस प्रशासन ने इस गांव को ‘सील’ कर दिया था । छापे के समय यहां से आसिफ, निन्ना उपाख्य निजाम, सलामू, दीनू, एहमद हुसैन, बाबुदीन, असर, इलियास और मामन भाग गए । पुलिस प्रशासन उनकी खोज में लगी हुई है । हरियाणा में बडी संख्या में गोतस्करी की जाने के कारण पुलिस प्रशासन ने यह अभियान चलाया है ।