चीन के ५२ ऍप्सपर प्रतिबंध लगाया जाए ! – गुप्तचर विभागों का सरकार से अनुरोध

नई देहली – गुप्तचर विभागों ने यह चेतावनी दी है कि सुरक्षा की दृष्टि से चीन के ५२ खतरनाक ऍप्सपर प्रतिबंध लगाया जाए अथवा देश के नागरिक इन ५२ चीनी ऍप्स का उपयोग न करें । गुप्तचर विभागों ने केंद्र सरकार को इस संदर्भ में ब्यौरा देकर इन ऍप्सपर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है । विभागो ने ऐसा भी कहा है कि ये ५२ एप्स सुरक्षित नहीं हैं तथा उनके माध्यम से बडी मात्रा में भारतीय लोगों की जानकारियां दूसरे देशों को भेजी जा रही हैं । सुरक्षा विभागों ने सरकार को भेजी एप्स की सूची में ‘टिक-टॉक’ ‘यूसी ब्राऊजर’, ‘एक्जेंडर’, ‘शेअरइट’, ‘क्लीन मास्टर’ जैसे एप्स अंतर्भूत हैं । इन ऍप्सपर प्रतिबंध लगाने के अनुरोध को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय ने समर्थन दिया है ।