नदी तट पर रेत निकालते समय प्राचीन शिव मंदिर मिला !

नेल्लोर (आंध्र प्रदेश) – यहां के पेरुमलापाडु गांव के निकट पेन्ना नदी के तटपर १६ जून को रेत निकालते समय आरंभ मे एक ढाचा दिखाई दिया । उसके पश्‍चात और रेत निकालते समय मंदिर दिखाई देने लगा । इसके पश्‍चात यहां एक ऐतिहासिक शिव मंदिर हैं ऐसा बताया गया ।

स्थानीय नागरिकों का यह दावा है कि यह मंदिर २०० वर्ष पुराना है और भगवान परशुरामजी ने जो १०१ मंदिरों का निर्माण किया था, यह मंदिर उन्हीं में से एक है । दूसरी ओर पुरातत्व विभाग के सहायक निदेशक रामसुब्बा रेड्डी ने बताया कि पेन्ना नदी अपना रास्ता बदलती रहती है. ऐसे में हो सकता है कि कभी ये मंदिर पानी के अंदर डूब गया हो और उसके पश्‍चात रेत में ढक गया होगा । उनका अनुमान है कि ये मंदिर १८५० में आई बाढ में डूब गया होगा और रेत के नीचे दब गया होगा ।