भारत के २४ सैनिक गंभीर रूप से तथा अन्य ११० सैनिक घायल

कुछ लापता सैनिक चीन के कब्जे में होने की संभावना

नई देहली – भारत-चीन की घमासान लडाई में भारत के २० सैनिक वीरगति को प्राप्त हो चुके हैं, २४ सैनिक गंभीर रूप से तथा अन्य ११० सैनिक घायल हैं तथा उन पर उपचार किए जा रहे हैं । इसके अतिरिक्त भारत के कुछ सैनिक लापता हैं, ऐसी जानकारी मिली है । लापता सैनिकों को चीन ने पकडकर रखा है, ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है । एक सेना अधिकारी के हवाले से दिए गए समाचार के अनुसार वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सैनिकों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है ।

पहाड के ऊपर से चीनी सेना द्वारा निःशस्त्र सैनिकों पर आक्रमण

एक अंग्रेजी जालस्थल के समाचार के अनुसार घायल सैनिकों को भरती किए गए चिकित्सालय के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि चीनी सैनिकों ने पहाड के ऊपर से नि:शस्त्र भारतीय सैनिकों को खोजते हुए उन पर आक्रमण किया । लोहे की छडों, लाठियां, कंटीली जालियां आदि हथियारों सहित बिहार रेजीमेंट के सैनिकों पर यह आक्रमण किया गया । अचानक हुए चीन के इस आक्रमण से भारतीय सैनिक असमंजस में पड गए । तत्पश्‍चात उन्होंने चीन के सैनिकों को करारा उत्तर दिया । भारत के कुछ सैनिक पर्वत की टेकरी पर पहुंच गए और वहां से चीन के सैनिकों से हाथापाई करते हुए नीचे गिर पडे । उनके साथ चीनी सैनिक भी नीचे गिर पडे ।