देहली-मेरठ रेलवे मार्ग का ठेका चीनी प्रतिष्ठान को देने हेतु स्वेदशी जागरण मंच का विरोध

एक ओर भारत आत्मनिर्भर बनने का प्रयत्न कर रहा है, तो दूसरी ओर सरकारी ठेका विदेशी और वह भी शत्रुराष्ट्र चीन के प्रतिष्ठान को देना लज्जाजनक है !

नई देहली – एक ओर देश में स्वदेशी को स्वीकार करने हेतु कहा जा रहा है, तो दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे देहली-मेरठ रेलवे मार्ग का ठेका शंघाई टनल इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड नामक चीनी प्रतिष्ठान को नीलामी द्वारा दिया गया है । यह ठेका लगभग १ सहस्र २०० करोड रुपयों का है । इस ठेके को लेकर कांग्रेस ने सरकार की आलोचना की है तथा रा.स्व. संघ से संबंधित स्वदेशी जागरण मंच ने यह ठेका तत्काल निरस्त करने की मांग की है ।