- बांग्लादेश में असुरक्षित हिन्दू !
- बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा के लिए क्या भारत सरकार कोई कदम उठाएगी ?
नई देहली – बांग्लादेश में हिन्दुओंपर हो रही अत्याचारों की घटनाएं निरंतर बढ रही हैं । बांग्लादेश में मानवाधिकारों की स्थिति बहुत ही दयनीय होती जा रही है । वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं को न्याय मिलना असंभव हो गया है । हिन्दुओंपर आक्रमण करनेवाले धर्मांध अपराधियों को गिरफ्तार भी नहीं किया जाता । यदि यह ऐसा ही चलता रहा, तो बांग्लादेश में हिन्दू का नाम ही शेष रह जाएंगे । विश्व हिन्दू महासंघ के महासचिव ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के वंशविच्छेद का यह षड्यंत्र है । उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दुओंपर अत्याचार करनेवाले अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है ।
मई २०२० की घटनाएं
- ४ हिन्दुओं की हत्या
- १० मंदिरों में तोडफोड और मूर्तियां ध्वस्त
- ४ हिन्दू लडकियों का अपहरण
- ५ हिन्दू लडकियों के साथ बलात्कार
- ८ हिन्दू लडकियोंपर बलात्कार का प्रयास
- ३ हिंदु लडकियों का बलपूर्वक धर्मांतर
- हिन्दू व्यापारियों की १२ दुकाने लूटी
- हिन्दुओं की ४३५ एकर भूमिपर धर्मांधों का नियंत्रण
- ४३ हिन्दू परिवारों को उनकी बस्तियों को खाली कराने के लिए बाध्य किया गया
- १० हिन्दू परिवारोंपर देश छोडकर जाने के लिए सख्ती