देश में ३ दिनों में कोरोना के रोगियों की संख्या में १० सहस्र तक वृद्धि  

शीघ्र गति से बढ रही है कोरोना रोगियों की संख्या

नई देहली – विगत ३ दिनों में भारत में कोरोना के १० सहस्र रोगियों के बढने से चिंता उत्पन्न हो गई है । भारत में कोरोना रोगियों की संख्या अब ५३ सहस्र तक पहुंच गई है । देश में कोरोनो के कारण अब तक १ सहस्र ७८३ लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा १५ सहस्र २६६ लोग ठीक हो गए हैं । देश में गत डेढ महीने से संचार बंदी (लाकडॉउन) होते हुए भी १५ अप्रैल से कोरोना रोगियों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है ।
१५ अप्रैल से २२ अप्रैल इन ८ दिनों में कोरोनाग्रस्तों की संख्या १० सहस्र से  २० सहस्र पर पहुंच गई तथा २३ अप्रैल से २९ अप्रैल इन ७ दिनों में यह संख्या ३० सहस्र हो गई । ३० अप्रैल से ३ मई इन ४ दिनों में ४० सहस्र तथा ४ मई से ६ मई इन  ३ दिनों में ही रोगियों की संख्या ५० सहस्र के आगे निकल गई है ।