बांद्रा (जनपद मुंबई) में दूसरे प्रदेश के मजदूरों की भीड को धार्मिक रंग देने का आरोप लगाकर अर्णव गोस्वामी के विरोध में अपराध प्रविष्ट

    

मुंबई – प्रदेश में संचारबंदी के चलते अपने-अपने राज्यों में जाने के लिए बांद्रा रेलवे स्थानक के बाहर १४ अप्रैल को दूसरे राज्यों के मजदूर बहुत बडी संख्या में एकत्रित हुए थे । यह समाचार देते समय उसे धार्मिक रंग दिए जाने की शिकायत पर पायधुनी पुलिस ने रिपब्लिकन भारत समाचार वाहिनी के मुख्य संपादक अर्णव गोस्वामी के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया है । रजा एज्युकेशनल वेल्फेयर सोसायटी के सचिव इरफान अबुबकर शेख ने इस संबंध में शिकायत की है ।

शेख ने अपनी शिकायत में कहा है कि २९ अप्रैल को अर्णव गोस्वामी ने समाचार प्रणाल पर एक चर्चा में बांद्रा की भीड का संबंध धार्मिक स्थल से जोडा है तथा आरोप लगाया है कि एक विशेष समुदाय के नागरिक ही भीड जुटाते हैं । इस प्रकरण को धार्मिक रंग देकर दो समुदायों के बीच अनबन उत्पन्न करने का प्रयत्न किया गया है ।