गोवा में नागरिकों को सुबह ७ बजे से सायंकाल ७ बजेतक घर से बाहर निकलने की छूट

  • १७ मईतक जमाबंदी जारी

  • तिसरे चरण की यातायात बंदी के लिए गोवावासियों को सहयोग देने का मुख्यमंत्री का आवाहन

पणजी, ३ मई (संवाददाता) – ४ मई से राज्य में तीसरे चरण की यातायात बंदी (लॉकडाऊन) लागू हो रही है । गोवावासी इस यातायात बंदी के लिए सहयोग दें । गोवा इसके आगे भी ग्रीन जोन में रहे; इसके लिए यातायात बंदी का अचूकता से पालन करना पडेगा । राज्य के दोनों जनपदों में १७ मई तक धारा १४४ (जमाबंदी) लागू होगी । सुबह ७ से सायंकाल ७ बजे की अवधि में घर के बाहर निकलने की छूट होगी; परंतु सायंकाल ७ बजे के पश्‍चात कोई घर से बाहर न निकलें । मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने ३ मई को यहां आयोजित पत्रकार परिषद में यह आवाहन किया ।

मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने आगे कहा, इसके आगे भी गोवा में एक ही कोरोना संक्रमित रोगी न मिले; इसके लिए सभी सतर्क रहें । तीसरे चरण की यातायात बंदी के लिए भी गोवावासी सहयोग करेंगे, यही आशा है । १० वर्ष के नीचे के बच्चे और ६५ वर्ष से अधिक वयस्क लोग घर से बाहर न निकलें । गोवा राज्य ग्रीन जोनमें होने से अब अनेक लोगों को गोवा आनेकी इच्छा हो रही है; परंतु गोवा में किसे प्रवेश दिया जाए और किसे न दिया जाए, इसके मापदंड सुनिश्चित किए गए हैं । स्थानांतरित श्रमिकों के लिए एक विशेष रेलगाडी की व्यवस्था की जाएगी । अनुमानित ७१ सहस्र श्रमिकों ने स्वक्षेत्र में लौटने हेतु शासन के पास पंजीकरण किया है । इस संदर्भ में रेल मंत्रालय से संपर्क किया जा रहा है । गोवा से उत्तर प्रदेश, साथ ही अन्य राज्यों में जाने हेतु विशेष रेलगाडी चलने का अनुरोध किया गया है; परंतु श्रमिकों का गोवा से जाने के पश्‍चात यहांपर अनेक समस्याओं का सामना करना पडेगा । विविध स्थानोंपर नौकाओंपर फंसे ८०० गोवावासी मांझी गोवा आनेवाले हैं ।