देशभर में यातायात बंदी १७ मई तक बढाई गई !

  • ग्रीन एवं ऑरेंज जोन में कुछ मात्रा में छूट
  • निजी यात्री परिवहन सेवा (व्यक्तिगत वाहन) को शर्तों के साथ अनुमति
  • परंतु जनपद की सीमाएं बंद ही रहेंगी

नई देहली – केंद्रीय गृहमंत्रालय की १ मई को हुई बैठक में देश की यातायात बंदी को १७ मईतक बढाने का निर्णय लिया गया । अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही सीधे जनता से संवाद कर यातायात बंदी की तथा उसे बढाने की घोषणा की थी; परंतु अब केंद्रीय गृहमंत्रालय ने ही इसकी घोषणा की है । इस घोषणा के अनुसार १७ मई तक रेल, विमान, बस आदि सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद ही रहेगी । देश के रेड जोन में स्थित मेट्रो शहर, उदा. देहली, मुंबई, कोलकाता, पुणे, कर्णावती, बेंगलुरू, भाग्यनगर आदि शहर भी बंद रहेंगे ।

ग्रीन एवं ऑरेंज जोन में कुछ मात्रा में छूट

गृहमंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय में देश के ग्रीन एवं ऑरेंज जोन के कुछ जनपदों में कुछ मात्रा में छूट दी गई है; परंतु छूट देने का निर्णय संपूर्णरूप से जिलाधिकारी लेंगे । इसमें निजी परिवहन सेवा (व्यक्तिगत वाहन) को अनुमति दी गई है; परंतु इसमें केवल २ ही लोगों को यात्रा करने की शर्त रखी गई है । १० वर्ष से नीचे के बच्चे और ६५ वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी । भले ही ग्रीन एवं ऑरेंज जोन के जनपदों को छूट दी गई हो; परंतु जनपदों की सीमाएं बंद ही रहेंगी ।