मस्जिद में केवल ५ व्यक्तियों को नमाजपठन करने हेतु बताने पर विरोध
- देश में धर्मांधों द्वारा निरंतर संचार बंदी का उल्लंघन किया जा रहा है; परंतु उन पर कहीं भी कोई कठोर कार्यवाही होते हुए दिखाई नहीं दे रही है, यह ध्यान में रखें !
- देश में कोरोना के निमित्त अल्पसंख्यकों पर अन्याय हो रहा है, यह चिल्लानेवाले आधुनिकतावादी और हिन्दूद्वेषी प्रसार माध्यमों को क्या ये घटनाएं दिखाई नहीं देती ? अथवा दिखाई देते हुए भी जानबूझकर उसकी अनदेखी कर रहे हैं ?
भाग्यनगर (तेलंगाना) – यहां के मदन्नपेट क्षेत्र के एम.आय.एम. पार्षद मूर्तजा अली ने पुलिस के दो सिपाहियों को उजागर रूप से धमकाया है । यह वीडियो सामाजिक माध्यमों द्वारा प्रसारित हुआ है । यहां की मस्जिद में १० से अधिक लोग नमाजपठन के लिए जा रहे थे, तब पुलिस के इन सिपाहियों को उन्हें बताया कि केवल ५ व्यक्तियों को नमाजपठन की अनुमति है, तब मूर्तिजा अली ने उन्हें धमकाया तथा वहां से चले जाने को कहा । इसलिए दोनों पुलिसवाले वहां से चले गए ।