Congress Leader Pawan Kheda : (और इनकी सुनिए…) ‘विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आक्रमण से पहले पाकिस्तान को जानकारी दी, यह अपराध है !’

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कांग्रेस का झूठा आरोप

कांग्रेस के नेता
नेता पवन खेडा

नई देहली – विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने हवाई आक्रमण से पहले पाकिस्तान को जानकारी दी थी । इससे हमारे कितने विमान गिरे, यह सरकार को बताना चाहिए । यह चूक नहीं थी, यह एक अपराध था एवं देश को सत्य जानने का अधिकार है, ऐसी मांग कांग्रेस के नेता पवन खेडा ने पत्रकार परिषद में की । इससे पहले राहुल गांधी ने भी ऐसी ही मांग की थी । उसके पश्चात अब उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए पूछा है कि, इस संदर्भ में विदेश मंत्री का मौन निंदनीय है एवं इससे सब कुछ स्पष्ट होता है । मैं फिर पूछूंगा कि, उन्हें यह करने का अधिकार किसने दिया, उनके ऐसा करने से हमारी वायुसेना के कितने विमान गिराए गए ?

तथ्यों को अनुचित तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है ! – विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने राहुल गांधी की मांग पर कहा है कि, तथ्य अनुचित तरीके से प्रस्तुत किए जा रहे हैं । विदेश मंत्री ने कहा था, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रारंभिक चरण में चेतावनी के अतिरिक्त कोई जानकारी नहीं थी । वस्तुस्थिति अनुचित तरीके से प्रस्तुत की जा रही है ।’ डीजीएमओ (‘डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिटरी ऑपरेशन’ – सैन्य कार्यवाही के महानिदेशक) राजीव घई ने कहा कि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्रारंभ होने के पश्चात हमने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि, हम आतंकवादी ठिकानों पर आक्रमण करेंगे । पाकिस्तान ने वार्तालाप करने से मना कर दिया एवं प्रतिशोध लेने की धमकी दी ।

संपादकीय भूमिका

कांग्रेस को कुछ भी नहीं मिला; इसलिए इस प्रकार का आरोप लगाकर राजनीतिक स्वार्थ साधने का प्रयास कर रही है, यह जनता को दिख रहा है !