‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कांग्रेस का झूठा आरोप

नई देहली – विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने हवाई आक्रमण से पहले पाकिस्तान को जानकारी दी थी । इससे हमारे कितने विमान गिरे, यह सरकार को बताना चाहिए । यह चूक नहीं थी, यह एक अपराध था एवं देश को सत्य जानने का अधिकार है, ऐसी मांग कांग्रेस के नेता पवन खेडा ने पत्रकार परिषद में की । इससे पहले राहुल गांधी ने भी ऐसी ही मांग की थी । उसके पश्चात अब उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए पूछा है कि, इस संदर्भ में विदेश मंत्री का मौन निंदनीय है एवं इससे सब कुछ स्पष्ट होता है । मैं फिर पूछूंगा कि, उन्हें यह करने का अधिकार किसने दिया, उनके ऐसा करने से हमारी वायुसेना के कितने विमान गिराए गए ?
तथ्यों को अनुचित तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है ! – विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने राहुल गांधी की मांग पर कहा है कि, तथ्य अनुचित तरीके से प्रस्तुत किए जा रहे हैं । विदेश मंत्री ने कहा था, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रारंभिक चरण में चेतावनी के अतिरिक्त कोई जानकारी नहीं थी । वस्तुस्थिति अनुचित तरीके से प्रस्तुत की जा रही है ।’ डीजीएमओ (‘डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिटरी ऑपरेशन’ – सैन्य कार्यवाही के महानिदेशक) राजीव घई ने कहा कि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्रारंभ होने के पश्चात हमने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि, हम आतंकवादी ठिकानों पर आक्रमण करेंगे । पाकिस्तान ने वार्तालाप करने से मना कर दिया एवं प्रतिशोध लेने की धमकी दी ।
संपादकीय भूमिकाकांग्रेस को कुछ भी नहीं मिला; इसलिए इस प्रकार का आरोप लगाकर राजनीतिक स्वार्थ साधने का प्रयास कर रही है, यह जनता को दिख रहा है ! |