पडोसी प्रियांशु पर धर्मांध कट्टरपंथी सलमान नामक युवक ने प्राणघातक आक्रमण कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया !

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) की घटना

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – यहां के मलीहाबाद में ८ अप्रैल की रात्रि ११ बजे सलमान नामक युवक ने प्रियांशु गौतम का सिर काटने का प्रयास किया । इसमें प्रियांशु के गले की नस कट गई । वहीं, प्रियांशु को बचाने आए आनंद नामक युवक पर भी सलमान ने प्राणघातक आक्रमण कर दियाb। जिसमें वह भी घायल हो गया । दोनों को चिकित्सा हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने आरोपी सलमान को बंदी बना लिया है । इस घटना के उपरांत परिसर में तनाव व्याप्त हो गया । यहां बडी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ।

आखिर यह प्रकरण क्या है ?

रात्रि को जब प्रियांशु अपने घर के बाहर बैठा अपने मित्र आनंद से बात कर रहा था, तभी पडोस में रहने वाला धर्मांध कट्टरपंथी सलमान वहां आया और आनंद से मसाले लाने को कहा । आनन्द ने मसाले लाने से मना कर दिया । इसके उपरांत सलमान ने दोनों को गालियां देना प्रारंभ कर दिया । जब प्रियांशु ने विरोध किया तो सलमान ने उसे धक्का दिया और वह नीचे गिर गया। इसके उपरांत वह उसकी छाती पर बैठ गया और चाकू से उसकी गर्दन पर वार करना आरंभ कर दिया । उसने प्रियांशु का सिर भी फोड दिया । जब आनंद ने उसे बचाने का प्रयत्न किया तो उस पर भी चाकू से वार किया । चीख-पुकार सुनकर जब आसपास के लोग घर से बाहर निकले तो सलमान वहां से भाग गया । लोगों का कहना है कि सलमान आए दिन किसी न किसी से गाली-गलौज और मारपीट करता रहता है । उसने यहां कई बार बच्चों को भी पीटा है।

संपादकीय भूमिका

भारत में मुसलमान नहीं, हिन्दू असुरक्षित हैं ! अब हिन्दू राष्ट्र के अतिरिक्त ऐसी घटनाओं को रोकने का कोई विकल्प नहीं है !