BLA Rejects Pakistan’s Claim : जाफर एक्सप्रेस को छोडे जाने के पाकिस्तानी सेना के दावे को बलूच लिबरेशन आर्मी ने अस्वीकार किया

१५० बंधक अब भी कब्जे में, १०० से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – बलूच लिबरेशन आर्मी द्वारा बंधक बनाए गए जाफर एक्सप्रेस के ३४६ यात्रियों को छुड़ा लेने की बात पाकिस्तानी सेना ने कही है । इस प्रक्रिया में ३३ सैनिकों और २१ बंधकों के मारे जाने की बात कही गई है। हालांकि, बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस बात को अस्वीकार करते हुए कहा कि १५० से अधिक बंधक अब भी उनके अधिकार में हैं। इस संगठन ने यह भी दावा किया है कि १०० से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।