Mizoram Church Urges SAVE RELIGION : (और इनकी सुनिए…) ‘अधिक बच्चों को जन्म दो जिससे ईसाई धर्म जीवित रह सके !’

मिजोरम में चर्च के विवाहित सदस्यों को चर्च की ओर से आदेश

आइजोल (मिजोरम) – मिजोरम में दूसरे सबसे बड़े चर्च संप्रदाय, बैपटिस्ट चर्च ऑफ मिजोरम (बी.सी.एम.) ने ईसाई आबादी में गिरावट के मद्देनजर ‘बेबी बूम’, यानी अधिक बच्चों को जन्म देने का आह्वान किया है । ईसाई धर्म की रक्षा के लिए हाल ही में आयोजित १२९ वीं बैठक में चर्च के विवाहित सदस्यों से यह अपील की गई । मिजो ईसाई समुदाय के अस्तित्व और पहचान को बनाए रखने के लिए, बी.सी.एम. ने लोगों को इस मुद्दे के बारे में जागरूक करने और उन्हें अधिक बच्चों को जन्म देने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है ।

१. मिजोरम की कुल जनसंख्या १२ लाख से अधिक है; लेकिन यहां जन्म दर में गिरावट आई है । चर्च को चिंता है कि यदि मिज़ो जनसंख्या में इसी दर से गिरावट होती रही तो इसका समाज, धर्म और चर्च पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ।

२. ईसाई युवाओं से नशे की लत से दूर रहने का आग्रह किया गया है ।

संपादकीय भूमिका 

यदि किसी हिन्दू समर्थक नेता ने हिन्दुओं से ऐसी अपील की होती तो सम्पूर्ण धर्मनिरपेक्षतावादी खेमे से लेकर पश्चिमी मीडिया तक सभी उसकी आलोचना करते और उसके विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में याचिकाएं प्रविष्ट की जातीं । लेकिन ध्यान रहे कि इस घटना पर सभी चुप हैं !