मटन में मिलावट रोकने के लिए ‘मल्हार सर्टिफिकेशन डॉट कॉम’ वेबसाइट का उद्घाटन

‘हलाल’ जिहाद करने वालों को करारा जवाब ।

‘मल्हार सर्टिफिकेशन डॉट कॉम’ वेबसाइट का उद्घाटन करते हुए मंत्री नितेश राणे

मुंबई – मटन में मिलावट रोकने के लिए महाराष्ट्र के हिन्दू समाज की दृष्टि से ‘मल्हार सर्टिफिकेशन डॉट कॉम’ वेबसाइट का उद्घाटन किया गया है और ‘मल्हार सर्टिफिकेशन झटका मटन’ की नई अवधारणा प्रस्तुत की गई है । मत्स्य व्यवसाय एवं बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे से हिन्दू खटीक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल से भेंट की । इस समय महासंघ की ‘मल्हार सर्टिफिकेशन’ वेबसाइट का उद्घाटन मंत्री नितेश राणे ने किया ।

हिन्दू खटीक महासंघ ने बताया कि अब मटन में मिलावट रोकने के लिए राज्य में हिन्दुओं की मटन दुकानें आरंभ की जाएंगी । महासंघ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इन दुकानों में १०० % हिन्दू समाज का नियंत्रण होगा, जिससे इसमें किसी प्रकार की मिलावट नहीं होगी ।

इस संदर्भ में मंत्री नितेश राणे ने कहा, ‘झटका मटन पर मल्हार सर्टिफिकेशन का अधिक से अधिक उपयोग हिन्दू समाज को करना चाहिए । बल्कि, जहां मटन पर मल्हार सर्टिफिकेशन न हो, वहां हिन्दू समाज को मटन नहीं खरीदना चाहिए ।’

इस अवसर पर मंत्री नितेश राणे के हाथों https://www.malharcertification.com/ वेबसाइट का उद्घाटन किया गया । इस कार्यक्रम में महासंघ के सदस्य आकाश पलंगे, आदेश नकाते और प्रवीण साबळे उपस्थित थे ।

हलाल और झटका मांस में अंतर

हलाल मांस – इस प्रक्रिया में जानवर का मुंह मक्का की दिशा में कर उसकी गर्दन की नस को धीरे-धीरे काटा जाता है, जिससे वह तडप-तडपकर मरता है और उसके शरीर से अधिक मात्रा में खून बहता है ।

झटका मांस – हिन्दू और सिख धर्म में झटका पद्धति से जानवरों की हत्या की जाती है । इसमें जानवर की गर्दन को एक ही झटके में काट दिया जाता है, जिससे उसे कम से कम पीड़ा होती है ।