संयुक्त अरब अमीरात में २ भारतीयों को फांसी

अबू धाबी – संयुक्त अरब अमीरात में दो भारतीय नागरिकों को हत्या के अपराध में फांसी दी गई । दोनों केरल से हैं । अब तक यहां २९ भारतीयों को फांसी का दंड सुनाया जा चुका है । (भारत में ऐसी सजा कब दी जाएगी ? – संपादक)