सनातन प्रभात > Post Type > समाचार > अंतरराष्ट्रीय > संयुक्त अरब अमीरात में २ भारतीयों को फांसी संयुक्त अरब अमीरात में २ भारतीयों को फांसी 09 Mar 2025 | 10:47 AM Share this on :TwitterFacebookWhatsapp अबू धाबी – संयुक्त अरब अमीरात में दो भारतीय नागरिकों को हत्या के अपराध में फांसी दी गई । दोनों केरल से हैं । अब तक यहां २९ भारतीयों को फांसी का दंड सुनाया जा चुका है । (भारत में ऐसी सजा कब दी जाएगी ? – संपादक) Share this on :TwitterFacebookWhatsapp नूतन लेख Russia’s Shadow War : रूस ने अमेरिका और यूरोप के विरुद्ध ‘छाया युद्ध’ की घोषणा कर दी है !India Slams Pakistan On POK : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर नियंत्रण छोड दो !Malaysia Mosque Temple Row : मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में मस्जिद का निर्माणकार्य करने हेतु १३० वर्ष पुराना मंदिर तोडा जाएगा !SURINAME Shri Ram’s Land : देश का नाम ‘सूरीनाम’ ‘श्री राम की भूमि’ से प्रचलित हुआ !Canada Claims Indias Interference : (और इनकी सुनिए…) ‘भारत हमारे चुनावों में हस्तक्षेप कर सकता है।’ – कनाडाBaba Vanga Predictions : पूर्वी और पश्चिमी देशों में होगा तीसरा विश्व युद्ध !