
बरेली (उत्तर प्रदेश) – भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को यहां चल रहे ‘चैंपियंस कप’ क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान शर्बत पीते देखा गया । ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने उनकी आलोचना की है, क्योंकि अभी रमजान चल रहा है । उन्होंने कहा, ‘रमजान के दौरान रोजा न रखना पाप है ।’ वह शरिया कानून के अंतर्गत अपराधी है । उन्हें अल्लाह के सामने जवाब देना होगा ।’ ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रोजा रखना अथवा न रखना एक निजी मामला है ।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक रोहित पवार ने भी इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर मोहम्मद शमी को लगता है कि उपवास करने से देश का प्रतिनिधित्व करते हुए उनके प्रदर्शन पर किसी भी प्रकार से असर पड़ेगा अथवा उन्हें कुछ हो सकता है, तो वह कभी सो नहीं पाएंगे । वह एक कट्टर भारतीय हैं, जिन्होंने कई बार टीम को जीत दिलाई है । धर्म को खेलों में नहीं लाया जाना चाहिए । आज अगर आप किसी मुसलमान से पूछेंगे तो वह यही कहेगा कि उसे मोहम्मद शमी पर अभिमान है ।
संपादकीय भूमिका
|