|
अहिल्यानगर – जिले के मढी में स्थित नवनाथों में से एक कानिफनाथ महाराज का मेला होली से गुढी पडवा तक लगता है । इस मेले के संबंध में ग्रामसभा संपन्न हुई । मढी के मेले में मुसलमान व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करनेवाले अनेक पत्र देवस्थान समिति को प्राप्त हुए थे । इन पत्रों का संज्ञान लेकर गांव के सरपंच तथा देवस्थान समिति के अध्यक्ष संजय मरकड ने ग्रामसभा में यह विषय रखा । इस ग्रामसभा में मढी में आनेवाले व्यापारी परंपरा का पालन नहीं करते, साथ ही वे मटका तथा जुआ खेलते हैं । इससे हिन्दुओं की भावनाएं आहत होती हैं, यह सूत्र रखा गया । अनेक लोगों ने यह मांग करते हुए कहा कि जैसे प्रयागराज में चल रहे महाकुंभपर्व में कुछ स्थानों पर मुसलमान व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उसी प्रकार मढी के मेले में भी मुसलमान व्यावसायियों पर भी प्रतिबंध लगाया जाए । उसके अनुसार इस ग्रामसभा में पारित प्रस्ताव में मढी के मेले में मुसलमान व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिए जाने की जानकारी सरपंच संजय मरकड ने दी ।
पारंपरिक पद्धति के अनुसार यहां भगवान को एक महिना पूर्व तेल लगाते हैं । मढी में यह अवधि ग्रामवासियों की दृष्टि से शोक की होती है । इस अवधि में ग्रामवासी अन्नपदार्थ तलना, विवाहकार्य, कृषि के कार्य, यात्रा जैसे कार्य पूर्णरूप से बंद रखते हैं, साथ ही इस अवधि में वे सोने के लिए पलंग एवं गद्दे का भी उपयोग नहीं करते । ग्रामवासी एक महिने तक अपने सभी पारिवारिक कार्य बंद रखकर नाथजी की सेवा में स्वयं को समर्पित करते हैं ।
संपादकीय भूमिका
|