AMU founder Sir Syed Ahmad Khan : दूरदर्शन ने अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान पर बनी फिल्म प्रसारित करने से इंकार कर दिया !

अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान

नई दिल्ली – अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान ( १८१७ – १८९८ ) पर बनी पहली आत्मकथात्मक फिल्म ओटीटी (ओटीटी का अर्थ है ‘ओवर द टॉप’। एप के द्वारा फिल्में, सीरियल आदि देखे जा सकते हैं) प्लेटफॉर्म पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज हो गई है; लेकिन दूरदर्शन (‘प्रसार भारती’) ने इसे ओटीटी पर प्रसारित करने से इनकार कर दिया है । ‘सर सैयद अहमद खान: द मसीहा’ नामक फिल्म को हाल ही में अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कुलपति नईमा खातून ने बड़े उत्साह के साथ रिलीज किया ।

फिल्म के निर्माता और मुख्य अभिनेता शोएब चौधरी ने कहा कि दूरदर्शन के लिए मैंने जो धारावाहिक बनाए उनमें से एक दूरदर्शन के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चला; लेकिन यह चौंकाने वाली बात है कि मेरी बनाई फिल्म को दूरदर्शन के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारण के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया । ऐसा लगता है कि दूरदर्शन ने अपने राजनीतिक स्वामियों को प्रसन्न करने के लिए मेरे प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है ।

संपादकीय भूमिका 

  • भारतीयों को यह स्मरण रखना चाहिए कि भारत को विभाजित करने और मुसलमानों के लिए एक अलग देश बनाने का विचार पहली बार उन्नीसवीं शताब्दी में सैयद अहमद खान द्वारा प्रस्तावित किया गया था । इसलिए अगर दूरदर्शन ने उन पर बनी फिल्म को प्रसारित करने से मना कर दिया है तो इसका समर्थन करना आवश्यक है !
  • दूरदर्शन ने अस्वीकार किए निर्णय का यदि कोई धर्मनिरपेक्षतावादी विरोध करता है, तो लोगों को उस व्यक्ति को भी उत्तरदायी ठहराना चाहिए जिसने धर्म के आधार पर देश के विभाजन की मांग की थी, क्योंकि उसे इन धर्मांधों का समर्थन प्राप्त है !