
नई दिल्ली – अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान ( १८१७ – १८९८ ) पर बनी पहली आत्मकथात्मक फिल्म ओटीटी (ओटीटी का अर्थ है ‘ओवर द टॉप’। एप के द्वारा फिल्में, सीरियल आदि देखे जा सकते हैं) प्लेटफॉर्म पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज हो गई है; लेकिन दूरदर्शन (‘प्रसार भारती’) ने इसे ओटीटी पर प्रसारित करने से इनकार कर दिया है । ‘सर सैयद अहमद खान: द मसीहा’ नामक फिल्म को हाल ही में अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कुलपति नईमा खातून ने बड़े उत्साह के साथ रिलीज किया ।
फिल्म के निर्माता और मुख्य अभिनेता शोएब चौधरी ने कहा कि दूरदर्शन के लिए मैंने जो धारावाहिक बनाए उनमें से एक दूरदर्शन के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चला; लेकिन यह चौंकाने वाली बात है कि मेरी बनाई फिल्म को दूरदर्शन के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारण के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया । ऐसा लगता है कि दूरदर्शन ने अपने राजनीतिक स्वामियों को प्रसन्न करने के लिए मेरे प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है ।
संपादकीय भूमिका
|