Pakistan Is Global Epicentre of Terrorism : पाकिस्तान स्वयं आतंकवादियों को पालता है, फिर भी स्वयं को ‘आतंकवाद से लडने वाला देश’ कहता है,  कितना हास्यास्पद  है ! – भारतीय राजदूत पी. हरीश

भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को फिर फटकार लगाई !

भारत के राजदूत परवाथनेनी हरीश

न्यूयॉर्क (अमेरिका) – संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित २० से अधिक आतंकवादी संगठन पाकिस्तान में हैं । इतने; पर  जब पाकिस्तान  स्वयं  को ‘आतंकवाद से लडने वाला देश’ कहता है तो यह हास्यस्पद बन जाता है । भारत स्वयं पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से ग्रस्त है । भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि पाकिस्तानी धरती से संचालित जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों ने भारत में अनेक आतंकवादी आक्रमणों को प्रायोजित किया है । भारत के राजदूत परवाथनेनी हरीश ने पाकिस्तान को ‘आतंकवाद का वैश्विक केंद्र’ बताया । भारत ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जम्मू-कश्मीर का प्रश्न उठाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की ।

भारतीय राजदूत पी. हरीश ने कहा,

१. आतंकवाद का कोई भी कारण अथवा उद्देश्य स्वीकार नहीं किया जा सकता । निष्पाप लोगों पर आक्रमण करना किसी भी प्रकार से उचित नहीं ठहराया जा सकता । पाकिस्तान झूठी और भ्रामक  सूचना प्रसारित करने का प्रयत्न कर रहा है; परंतु इससे सत्य कभी नहीं छुपता है ।

२. जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकवादी संगठनों ने भारत में अनेक आक्रमण किए हैं । पाकिस्तान सीमा पार से उन्हें समर्थन देता है, जिससे भारत में हिंसा फैलती है ।

३. पाकिस्तान में अनेक आतंकवादी संगठन और व्यक्ति संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति की सूची में हैं, जिसमें उनकी संपत्ति जब्त करना, शस्त्रों पऱ प्रतिबंध और यात्रा प्रतिबंध लागू है ।

४. जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र सशक्त एवं जीवंत है, किन्तु पाकिस्तान में नहीं । वास्तव में, पाकिस्तान ने स्वयं जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों पर अवैध रूप से नियंत्रण कर रखा है और वहां की स्थिति गंभीर है ।

संपादकीय भूमिका 

भारत चाहे जितनी बार पाकिस्तान को शब्दों से फटकार लगाए, उसकी दुम टेढी की टेढी ही रहेगी । वह शब्दों की नहीं, शस्त्रों की भाषा समझता है और उस भाषा में बोलने का साहस भारत में नहीं है, यह भारतीयों का दुर्भाग्य है !