US Will Take Over Gaza : गाजा पट्टी खरीदकर ‘हमास को वहां दोबारा नहीं आने देंगे’ – राष्ट्रपति ट्रंप

वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी खरीदने पर विचार करने की बात कही है । वे वायुसेना के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे ।

ट्रंप ने कहा कि हमारा विचार गाजा पट्टी को खरीदने का है, ताकि हम यह सुनिश्चित कर सकें कि हमास वहां कभी वापस न आए । गाजा पट्टी पूर्णरूप से नष्ट हो चुका है । हमें कोई जल्दी नहीं है । हम इसे धीरे-धीरे विकसित करेंगे । इस क्षेत्र में स्थिरता लाना हमारा उद्देश्य है ।

कुछ दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भेंट हुई थी । उस समय नेतन्याहू ने कहा था कि “ट्रंप के पास गाजा पट्टी के लिए एक अलग नीति है ।”