१५ लाख रुपये के लिये में गोपनीय जानकारी दे रहा था

अमृतसर (पंजाब) – वर्तमान में नासिक के एक सैन्य शिविर में तैनात भारतीय सेना के नायक संदीप सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई.एस.आई. (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) के लिए जासूसी करने के आरोप में बंदी बनाया गया है । उसके पास से तीन मोबाइल फोन सच जब्त किये गये । वह इन संचों के माध्यम से आईएसआई को गोपनीय सूचनाएं भेज रहा था । इसके लिए उसने १५ लाख रुपए लिए थे ।
Indian soldier arrested for spying on behalf of Pakistan
Provided confidential information for 15 Lakh Rupees !
Such traitors should be tried in a fast track court and given Capital Punishment ! pic.twitter.com/OOZvVoEDs9
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 9, 2025
पटियाला के सरदूलगढ़ निवासी संदीप सिंह २०१५ में सेना में भर्ती हुए था । पिछले २ वर्षों में संदीप सिंह ने जम्मू, पंजाब और नासिक में विभिन्न सैन्य शिविरों के छायाचित्र, साथ ही हथियारों और अधिकारियों की तैनाती की जानकारी आई.एस.आई. को भेजी थी ।
संपादकीय भूमिकाऐसे देशद्रोहियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने तथा उन्हें फांसी की सजा दिलाने का प्रयास किया जाना चाहिए ! |