Rajnath Singh Threatened By Pannun : अमेरिका द्वारा पुरस्कृत खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को धमकी देने का प्रकरण उजागर

भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू

नई देहली – खालिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘सिक्ख फॉर जस्टिस’ का प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा पिछले वर्ष भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निवासस्थान पर दूर-ध्वनि कर उन्हें धमकी देने की घटना अब उजागर हुई है । एक अंग्रेजी दैनिक ने इस संदर्भ में समाचार प्रकाशित किया है । २२ जुलाई २०२४ को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निवासस्थान के दूरभाष पर पन्नू ने ‘वॉइस संदेश’ में चेतावनी देते हुए कहा था ‘संसद सदस्यों को यदि खालिस्तान के संदर्भ में सर्व जनमत का अनुभव न लेना हो, तो घर पर ही रहें ।’

यह दूरभाष अंतर्राष्ट्रीय क्रमांक से किया गया था । सरकार द्वारा यह जानकारी न्यायालयीन प्रतिष्ठान से प्रस्तुत की, ऐसा प्रतिज्ञापत्र में कहा गया है । इस प्रतिष्ठान ने इसी माह में आगामी ५ वर्षों के लिए इस संगठन को अवैध संगठन घोषित करने के केंद्रशासन के निर्णय को स्थायी रखा है ।

संपादकीय भूमिका 

अमेरिका में ट्रम्प के सरकार के आने पर, क्या पन्नू एवं उसके संगठन पर कार्यवाही की जाएगी ? क्या उसका भारत में प्रत्यार्पण किया जाएगा ? क्या भारत इसके लिए दबाव निर्माण कर रहा है ?