Electricity Theft : संभल (उत्तर प्रदेश) जिले में १६ मस्जिदों, २ मदरसों, समाजवादी पार्टी के सांसद आदि के विरुद्ध बिजली चोरी का मामला दर्ज

कुल १ सहस्त्र ४०० अपराध दर्ज किए गए, जबकि ११ करोड रुपये का जुर्माना लगाया गया

संभल (उत्तर प्रदेश) – संभल जिले में बिजली चोरी के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। एक माह में धारा १३५ के तहत बिजली चोरी के १ सहस्त्र ४०० मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें समाजवादी पार्टी के स्थानीय सांसद जियाउर रहमान बर्क भी शामिल हैं। इसके अलावा कुछ संस्थाओं के साथ-साथ १६ मस्जिदें और २ मदरसे भी शामिल हैं। अब तक उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिजली चोरी मामले में ११ करोड रुपये का जुर्माना लगाया है। इसमें से २० लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं तथा शेष राशि अभी बरामद की जानी है। १६ दिसंबर २०२४ से प्रशासन ने सत्यापन अभियान चलाया तो बिजली चोरी के मामले सामने आए। इसी दौरान सांसद बर्क के घर की भी तलाशी ली गई। जब यह बात सामने आई कि इससे बिजली चोरी हो रही है तो उन पर १ करोड़ ९१ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया ।

संपादकीय भूमिका 

  • यदि यह स्थिति केवल सम्भल की है तो इसकी कल्पना करना असंभव है कि देश भर में कितनी मस्जिदें और मदरसे बिजली चोरी कर रहे हैं ! अन्य सरकारें ऐसी कार्यवाही क्यों नहीं करतीं ?
  • अब जनता के लिए यह पूछना आवश्यक हो गया है कि, ‘ ऐसे मदरसों को सब्सिडी प्रदान करके सरकार क्या हासिल कर रही है ? ‘