Maharashtra Crimes : महाराष्ट्र के ३२ जिलों की पुलिस अपराध रोकने में विफल !

सरकारी रिपोर्ट में सामने आई हकीकत

मुंबई – राज्य सरकार ने हाल ही में जिला सुशासन सूचकांक रिपोर्ट की घोषणा की। इसमें १० विभिन्न क्षेत्रों में संबंधित जिला प्रशासन के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया। ३६ जिलों के प्रदर्शन सूचकांक का निर्धारण जिले द्वारा १ सहस्त्र में से प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया गया है, जिसमें प्रदर्शन के प्रत्येक क्षेत्र के लिए १०० अंक निर्धारित किए गए हैं। इस सूचकांक में नागपुर जिले ने ५३७ अंकों के साथ महाराष्ट्र में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि अमरावती ने ५०९ अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया है ; हालांकि, रिपोर्ट में जिन १० क्षेत्रों के प्रदर्शन की समीक्षा की गई, उनमें से सभी जिले दो क्षेत्रों में पीछे हैं । न्याय और सार्वजनिक सुरक्षा (अपराध), और सामाजिक विकास इस रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के ३६ में से ३२ जिले अपराध रोकने में विफल रहे हैं।

संपादकीय भूमिका 

यह स्थिति दयनीय है। पुलिस प्रशासन से अपेक्षा है कि वह सभी जिलों में अपराध रोकने के लिए कड़े प्रयास करेगा !