Hema Malini : प्रश्न विदेशी संबंधों का नहीं, बल्कि भारत के कृष्ण भक्तों की भावनाओं का है !

सांसद हेमा मालिनी ने लोकसभा में बांग्लादेश में हिंन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों के तथ्य प्रस्तुत किए !

सांसद हेमा मालिनी

नई देहली – लोकसभा में शून्यकाल में मथुरा की भा.ज.पा. की सांसद हेमा मालिनी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विषय उठाया। हेमा मालिनी ने कहा, बांग्लादेश में हमारे हिन्दुओं और मंदिरों, विशेषत: इस्कॉन और इस्कॉन भक्तों के साथ जो निर्दयता हो रही है, उसे देखकर मुझे अत्यंत वेदना एवं दुख हुआ है। मैं व्यथित हूं। हिन्दू मंदिरों पर निरंतर आक्रमण हो रहे हैं, हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को बहुत बडा धोखा है। धर्मांध कट्टरपंथियों द्वारा उन पर असीम अत्याचार किए जा रहे हैं। यह केवल विदेशी संबंधों का प्रकरण नहीं है, बल्कि भारत में कृष्ण भक्तों की भावनाओं का प्रश्न है।

हेमा मालिनी ने आगे कहा,

१. इस्कॉन की स्थापना पूर्ण विश्व में हुई है। आज इसके लगभग एक हजार केंद्र हैं। उन्हें विश्व भर में वैदिक संस्कृति का प्रसार करने के लिए पहचाना जाता है। मैं स्वयं कृष्ण भक्त और इस्कॉन का भक्त हूं।

२. श्री कृष्ण मेरे हृदय वास करते हैं और मैं उनकी पवित्र भूमि मथुरा की जन-प्रतिनिधि हूं। हमारे पड़ोसी बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे नृशंस आक्रमणों से मुझे और हमारे देश के श्री कृष्ण भक्तों को अपरिमित कष्ट हो रहे हैं।

संपादकीय भूमिका

ध्यान दें कि लोकसभा में सर्वाधिक हिन्दू सांसद होने के उपरांत, केवल हेमा मालिनी ही व्यथा सूत्र सब के समक्ष रख रहीं हैं !