अजमेर दरगाह ‘शिवमंदिर’ होने के संदर्भ में न्यायालय में याचिका प्रविष्ट करने का प्रकरण
नई देहली – हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अजमेर दरगाह विवाद प्रकरण के शिकायत कर्ता विष्णु गुप्ता को जान से मार डालने की धमकियां मिल रही हैं । इस प्रकरण में नई देहली के बाराखंभा पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया गया है ।
विष्णु गुप्ता ने कहा,
‘१. थोडे दिन पूर्व ही मुझे २ दूरभाष आए हैं एवं दूरभाष करनेवालों ने मुझे जान से मार डालने की धमकी दी है । कनाडा से दूरभाष आया । दूरभाष करनेवाले व्यक्ति ने कहा ‘अजमेर दरगाह का अभियोग प्रविष्ट कर तुमने बडी चूक (गलती) की है । अब तुम्हारा सिर काटा जाएगा ।’ मुझे देश से इसी प्रकार का दूरभाष आया ।’
२. मुझे कहना है ‘मैं ऐसी धमकियों से भयभीत नहीं होता । हम इन लोगों से भयभीत नहीं होंगे तथा हम हमारे कानून अंतर्गत अधिकार की मांग कर रहे हैं । इसलिए हमने न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की है ।’
३. ‘मैंने किसीकी भावनाएं आहत नहीं की है एवं मुझे वैसा करना भी नहीं है । हम केवल हमारा अधिकार मांग रहे हैं । अजमेर दरगाह महादेव शिवजी का मंदिर है तथा उसे हम कानूनी संघर्ष कर वापस लेंगे । इस प्रकरण में सभी पक्षों को नोटिस भेजी गई है तथा शीघ्र ही उसका सर्वेक्षण भी किया जाएगा ।’
संपादकीय भूमिकाइन धमकियों से ध्यान में आता है कि वहां शिवमंदिर था, यह उजागर होने के भय से ये धमकियां दी जा रही हैं । यदि वहां शिवमंदिर नहीं, यह स्पष्ट होता, तो संबंधितों ने ‘जो सत्य है, वही सामने आएगा’, ऐसी भूमिका में होते ! |